रूस ,युक्रेन युद्ध की भयावर तस्वीर, प्रशासनिक इमारत पर कियाअटैक

खारकीव की प्रशासनिक इमारत पर रूसी सेना का मिसाइल अटैक

रूस की इस हरकत से पूरी दुनिया भर में उसकी निंदा हो रही है। रूसी सेना की इस हरकत को मानवाधिकार और युद्ध के नियमों के खिलाफ माना जा रहा है। खारकीव के हेड ओलेग सेनगुबोव ने भी मिसाइल हमले से इमारत के गिरने की पुष्ठि की है। युक्रेन के खिलाफ रूस ने अब निर्णायक युद्ध लड़ने का मन बना लिया हैँ जिसके चलते रूसी सेना प्रशासनिक और रिहायशी इमारतों पर लगातार हमले कर रही है। सेनगुबोव ने कहा कि रूस ने GRAD और क्रुज मिसाइलों से खारकीव पर हमले किये जा रहें हैं। लेकिन इसके बावजूद हमारी सेना भी डटकर रूसी सेना को मुहंतोड़ जवाब दे रही है। रूसी सेना ने युक्रेन की राजधानी कीव को चारों ओर घेर लिया है और रूस कभी भी उसपर हमला कर सकता है।

(Visited 1 times, 1 visits today)