सीएम पुष्कर सिंह धामी हारे चुनाव, कौन होगा अगला मुख्यमंत्री


उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा ने जनता का बहुमत हासिल किया है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को हराकर लगभग 45 सीटों को अपनी जीत दर्ज की है। जबकि चुनाव की इस जंग में भाजपा का सेनापति यानी सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से चुनाव हार चुके हैं। सीएम धामी की हार के बाद अब भाजपा में विधानदल का नेता कौन होगा? आखिर किसके हाथों में होगी सत्ता की बागडोर?  कौन होगा प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री? ऐसी स्थिति में कई नाम सामने आ रहे हैं जिसमें सबसे पहले अनिल बलूनी,रितु खंडूरी, अजय भट्ट, धन सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं। लेकिन इसका जवाब आने वाला समय ही बताएगा। कि आखिर किस के सिर पर सजेगा सीएम का ताज़?

(Visited 1 times, 1 visits today)