राज्यपाल ने 50 नेत्रहीन बच्चों के साथ राजभवन में मनाई होली

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह(से नि) और लेडी गवर्नर श्रीमती गुरमीत कौर ने गुरुवार को शार्प मेमोरियल स्कूल फ़ॉर दी ब्लाइंड के 50 नेत्रहीन बच्चों के साथ मिलकर राजभवन में होली मनायी।
इस मौके पर राज्यपाल तथा लेडी गवर्नर ने बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी और रंग और गुलाल लगाकर उपहार भी भेट किये। राज्यपाल ने बच्चों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर यह बच्चे किसी भी प्रकार की सहायता के लिए राज्यपाल से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर राजभवन में बच्चों के लिए गीत संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बच्चों से कहा कि राजभवन उत्तराखंड के लिए यह सौभाग्य का अवसर है जब राज्य के दूरदराज क्षेत्रों से आये बच्चे यहां होली मना रहे हैं। राजभवन के दरवाजे जरूरतमंद और दिव्यांगजनो के लिए सदैव खुले रहेंगे। राज्यपाल ने अपील की कि सक्षम और सम्पन्न लोग अपनी खुशियों को जरूरतमंद और दिव्यांगजनो के साथ बांटनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सबको मिल जुलकर काम करने की जरूरत है।

(Visited 1 times, 1 visits today)