उत्तराखंड में जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के पद

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में इस समय बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हुए हैं, और इसकी वजह से गांव-गांव तक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वही खाली पड़े पदों को लेकर जब शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से पूछा गया की कब तक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पूरे हो जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि हम जल्द ही शिक्षा विभाग में हम 4 महीने में सभी खाली पड़े पदों को भर देंगे। फिर चाहे इसके लिए हमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लोक सेवा आयोग से हों या फिर चाहे प्रमोशन के हो किसी भी तरह के पद जो खाली पड़े हैं उन सभी को हम 4 महीने में भर देंगे।

(Visited 76 times, 1 visits today)