टिहरी झील के मौसम मे अचानक हुए बदलाव से भारी नुकसान

टिहरी झील के मौसम मे अचानक बदलाव

तेज आँधी तूफान से कई 100 बोट्स के क्षतिग्रस्त होने का अनुमान

फोटो – सोशल मीडिया ((फेसबुक)

टिहरी झील में अचानक आये आंधी तूफान के कारण कई बोट्स क्षतिग्रस्त हुई। बोट यूनियन ने शासन से बोट्स की सुरक्षा और क्षतिग्रस्त बोट के मालिकों को मुआवजा देने की मांग।

मंगलवार को  टिहरी झील में बहुत तेज आंधी तूफान आया। जिससे टिहरी झील में खड़ी 2 दर्जन बोटों को भारी नुकसान हुआ है। कई बोटों के इंजन पानी में डूब गए। कई बोट एक दूसरे के ऊपर पलट गयी जिससे बोट चालकों को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही की कोई जन हानि नहीं हुई।

बोट चालकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अचानक तेज आंधी तूफ़ान आने से कई बोट्स मे पानी भर गया,और इंजन खराब होने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

फोटो साभार – बदलता श्रीनगर (फेसबुक)

दरअसल टिहरी झील में 105 बोट रजिस्टर हैं। जबकि जेट केवल 30, 40 बोट्स को ही मिलता है। बाकी की सुरक्षा और जिम्मेदारी के लिहाज से अभी तक कोई ठोस निर्णय नही लिया गया है। बोट्स मालिकों ने बोटों के नुकसान की भरपाई के लिए शासन प्रशासन से तूफान के कारण हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है। साथ ही सरकार से निवेदन किया की झील में बोट के सुरक्षा के इंतजाम किए जाए।

(Visited 21 times, 1 visits today)