विधानसभा स्पीकर ने कोटद्वार के सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना के अधिकारियों को दिए निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष रीतू खंडूड़ी भूषण ने आज कौडिया में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोटद्वार के कौडिया पुलिस चौकी से आरटीओ चौकी मार्ग पर सौंदर्यीकरण की कार्य योजना के अधिकारियों को निर्देश दिए।

शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष रीतू खंडूरी भूषण ने कहा कि गढ़वाल के प्रवेश द्वार ‘कोटद्वार’ में आने वाले यात्रियों को नगर में प्रवेश करने पर सुखद एहसास होने चाहिए। साथ ही उन्हें क्षेत्रीय संस्कृति की झलक और जानकारी भी उन्हें मिल पाए इसके लिए उन्होंने कौडिया में पुलिस चौकी से आरटीओ चौकी मार्ग पर सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए|

दीवारों पर सजेंगे भित्ति चित्र

उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी से आरटीओ चौकी तक के मार्ग पर दोनों तरफ आध्यात्मिक एवं संस्कृति से ओतप्रोत भित्ति चित्र दीवारों पर लगवाये जाएंगे, जिससे कोटद्वार आने वाले लोगों एवं पर्यटको को कण्वनगरी कोटद्वार में पहुंचने पर सुखद अहसास हो सके|

सम्राट भरत की कोटद्वार में जल्द लगेगी मूर्ति


उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर एक फुटपाथ भी बनाया जाएगा, साथ ही लाइटिंग के लिए सोलर लाइट लगा कर प्रकाश व्यवस्था को चकाचौंध किया जाएगा| विधानसभा अध्यक्ष ने चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की बड़ी मूर्ति जल्द ही कोटद्वार में लगवायी जाएगी

सौंदर्यीकरण में पठाल और रिंगाल का होगा उपयोग

इस दौरान विधानसभा स्पीकर ने वहाँ उपस्थित आर्किटेक्ट से कहा कि इस कार्य के लिए लोकल सामग्री जैसे पठाल, रिंगाल का सौंदर्यीकरण में उपयोग किया जाए जिससे उत्तराखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की झलक मिल सके। जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

मूलभूत आवश्यकताओं पर भी हो काम

विधानसभा स्पीकर द्वारा की गयी ये एक बेहतर पहल है। लेकिन सौंदर्यीकरण से ज्यादा विधायक महोदया को क्षेत्र की मूल आवश्यकताओं जैसे सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, और चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। ताकि विधानसभा की जनता को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरसना न पड़े।

(Visited 18 times, 1 visits today)