विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ABVP ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

देहरादून, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायपुर मालदेवता के समीप स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एवं स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।

ABVP द्वारा 5 जून से लेकर के 15 अगस्त तक 50000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है! जिसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ताओं को पर्यावरण के प्रति सजग रहने एवं उस को संरक्षित करने के लिए शपथ दिलाई गई।

हम प्रकृति की संतान हैं इसकी रक्षा, हमारा दायित्व

इस अवसर पर ABVP के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लेना चाहिए एवं जल, जंगल ,जमीन की भी चिंता करनी चाहिए। क्योकि हम सभी प्रकृति की संतानें हैं और इस नाते माँ की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन मे जो कुछ भी करते हैं उसका सीधा असर हमारी प्रकृति पर पड़ता है। इसलिए हमे ऐसा कोई कार्य नही करना चाहिए। जिससे हमारे पर्यावरण को नुकसान हो।

पर्यावरण के प्रति होना होगा सचेत

जिला प्रमुख ने कहा की आज समय आ गया है कि सभी लोग पर्यावरण के प्रति सचेत रहें ।आत्म मंथन करें और अपने आसपास जहां भी गंदगी दिखाई देती है उसको साफ करें। यदि हम आज नहीं सुधरे, तो कल पृथ्वी का विनाश निश्चित है। केवल हम 5 जून को ही पर्यावरण दिवस न मनाए बल्कि प्रत्येक दिन अपने आसपास जहां भी आपको गंदगी दिखाई देती है उसको साफ करें। गांव-गांव जाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करें!

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर देहरादून अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की देहरादून महानगर अध्यक्ष हरि ओम गुरुजी ,विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र, प्रदेश कार्यालय मंत्री मनीष, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सागर तोमर , राहुल चौहान, अमन पंत , किरण, प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, अर्जुन नेगी एवं रायपुर के समस्त कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

(Visited 6 times, 1 visits today)