अग्निवीरों के लिए रेल मंत्रालय शुरू करेगा योजना, रिटायरमेंट के बाद ये होगा प्लान

 केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के सम्बंध में कई तरफ की सुविधाओं की घोषणा की जा चुकी है। अब रेल मंत्रालय अग्निवीरों के लिए रिटायरमेंट के बाद रेलवे स्टेशनों पर खानपान और बहुउद्देश्यीय स्टॉल आवंटित करने पर भी विचार किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार इस साल 40 हजार अग्निवीरों को सेना में भर्ती करेगी। जिनमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में ही रखा जाएगा जबकि 30 हजार अग्निवीर चार साल बाद सेना से रिटायर्ड हो जाएंगे।

रेल मंत्रालय अग्निवीरों के लिए प्रस्ताव कर रहा तैयार

सूत्रों के अनुसार अब रेल मंत्रालय भी रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को रेलवे स्टेशनों पर स्टॉल आवंटित करने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। जिसके अंतर्गत अग्निवीरों को गारंटीशुदा रोजगार मुहैया कराया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मुहर लगने के बाद इस प्रस्ताव पर नीति बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

 आपको बता दें कि एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत अग्निवीरों को खानपान स्टॉल, बहुउद्देश्यीय स्टॉल के अलावा एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत स्टॉल आवंटित किए जाएंगे। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने एक स्टेशन, एक उत्पाद संबंधी नीति लागू की थी। इसके तहत हर शहर के स्थानीय लोकप्रिय उत्पाद को बेचने के लिए हर प्लेटफार्म पर कम से कम दो स्थायी स्टॉल खोले जाएंगे।

(Visited 14 times, 1 visits today)