“उदयपुर टेलर हत्याकांड” को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने “कही ये बात”

देहरादूनः राजस्थान के उदयपुर में टेलर युवक कन्हैया लाल की निर्मम हत्या मामले को लेकर सोशल मीडिया में अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। उत्तराखंड में ऐसी कोई घटना न हो ,इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है। साथ ही कानून व्यवस्था का विरोध करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सरकार की पूरे मामले पर है पैनी नजर

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सचिवालय में आयोजित एक बैठक के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते वक़्त उदयपुर घटना पर सीएम धामी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पूरे मामले पर सरकार की नजर है। उत्तराखंड में इस तरह की कोई वारदात न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया की हर भड़काऊ पोस्ट पर भी नजर रखी जा रही है।

पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट के निर्देश

उन्होंने कहा कि उदयपुर हत्याकांड की आंच उत्तराखंड तक न आये, इसके लिए सरकार द्वारा पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है। इसके अलावा गृह विभाग सभी जनपदों और पुलिस और प्रशासन के निरन्तर सम्पर्क में है। उन्होंने बताया कि पुलिस को राज्य में शांति व्यवस्था भंग करने वालो के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

(Visited 5 times, 1 visits today)