सीएम ने कन्या श्री योजना का किया शुभारंभ, छात्राओ को बांटी 2100 साईकिल

काशीपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी में काशीपुर में कन्या श्री योजना का शुभांरभ करते हुए छात्राओं को 2100 साइकिल वितरण की। शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर और रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने शिरकत की। और इसी कार्यक्रम में कन्या श्री योजना का भी शुरुआत की।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज काशीपुर के अनन्या होटल में सीएम धामी द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरित करके कन्या श्री योजना की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना है। आपको बता दें कि आगामी अक्तूबर माह में छात्राओं को शैक्षिक सहायता के लिहाज से वृहद स्तर पर टैबलेट वितरित किये जाएंगे।

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान चल रहा है। उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए रोटरी क्लब व अन्य सामाजिक संगठनों की भी अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में भाजपा सरकार ने 2 लाख से अधिक छात्रों को कंप्यूटर और टैबलेट उपलब्ध कराने का प्रावधान किया था। हालांकि इसे कोविड के कारण रद्द कर दिया गया था, लेकिन हमने सुनिश्चित किया कि, ये पैसा उनकी पढ़ाई के लिए उनके खातों में पहुंचे।इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर हम जीरो टॉलरेंस नीति से काम कर रहे हैं। इसके लिए 1064 नंबर लांच किया गया है, इस नंबर पर पूरे प्रदेश में किसी भी विभाग में होने वाले भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

(Visited 12 times, 1 visits today)