मौसम का पूर्वानुमान, 5 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

उत्तराखंड में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया। पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। जानकारी के मुताबिक खराब मौसम के चलते 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी भी हो रही है। वहीं कई जिलों के लिए 19 मार्च तक गर्जन के साथ बिजली चमकने ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के 5 जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर गरज व चमक के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि 19 मार्च तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खराब मौसम के चलते कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि और ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है। जिसके चलते विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

(Visited 11 times, 1 visits today)