राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के समाजशास्त्र विभाग द्वारा विश्व धरोहर दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, चमोली में समाजशास्त्र विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे 13 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ. आरती रावत विभाग प्रभारी समाजशास्त्र द्वारा छात्र-छात्राओं को विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण को पीपीटी और चित्रों के माध्यम से अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। जिसके अंतर्गत रम्माण उत्सव के विभिन्न पक्षों, अनुष्ठान, मुखौटा, वाद्ययंत्र, विभिन्न नृत्य- म्योर-मुरैन, बण्या-बण्यौन, माल मल्ल, कुरु जोगी, नृत्य शैली एवं ऐतिहासिक पक्षों को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ प्रियंका भट्ट, सहायक प्राध्यापक हिंदी ने विश्व विरासत के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के साथ-साथ उनको संजोकर रखने के लिए साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। साथ ही डॉ सुमनलता सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान ने विश्व की प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवं मिश्रित धरोहरों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर साक्षी, प्रांजली, नीलम, रितु, अमिता, सपना, अमीषा तथा सौरभ आदि छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

(Visited 36 times, 1 visits today)