अल्मोड़ा में आयोजित होगी, राज्य स्तरीय ओपन योगासन खेल प्रतियोगिता

अल्मोड़ा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता के संबंध में योगनिलयं शोध संस्थान अल्मोड़ा द्वारा योगनिलयम एकेडमी, सचिन मैरिज हॉल,धारानौला में एक बैठक आयोजित की गई ।

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए योगनिलयम के निदेशक डॉ0 प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि दिनांक 3 जून से 5 जून, 2023 को सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में प्रथम बार राज्य स्तरीय ओपन योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 250 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे । योग प्रतियोगिता के तहत 5 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिका एवं अंडर 14, 18, 28 (सब जूनियर, जूनियर, सीनियर) तथा अंडर 35, 45, 55 (महिला – पुरुष) की योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर योगासन का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ ₹3100 की प्रोत्साहन राशि एवं उत्तराखंड योगासन एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को https://championship.yognilyam.com/ ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही पंजीकरण शुल्क 600 ₹ जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में किसी भी खेल में यह पहला अवसर होगा जिसमें पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से योगनिलयम ऐप के माध्यम से प्रतियोगिता संपन्न होगी।

बैठक में विवेकानंद हिमालयी विकास केंद्र के संयोजक दीपक पांडेय, संरक्षक प्रो0 नीरज तिवारी , मंत्री हेम खुल्बे,सतीश पालनी, योगनिलयं से कृष्णा बिष्ट, खजान चन्द्र जोशी , हिमांशु परगई, करन कराकोटी, मनमोहन गैड़ा,पारुल दानू, प्रियंका नेगी, दीप्ति, आयुष वर्मा, देवानंद सरस्वती, आशीष बिष्ट, यशवर्धन शाही एवं अल्मोड़ा योगासन एसोसिएशन की ओर से जसोद सिंह बिष्ट, रूप सिंह बिष्ट, कमल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

(Visited 18 times, 1 visits today)