यम्केश्वर में भारी बारिश से भारी नुकसान निजी भवन व पर्यटन व्यवसाईयों को नुकसान

जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विकास खंड में गुरुवार की देर रात हुई भारी बारिश से कई जगह तबाही मचायी है। आपको बता दें कि इस विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंदूरी के बैरागड में देर रात भारी बारिश के चलते कई निजी आवास व पर्यटन व्यवसाईयों को नुकसान पहुंचा है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यमकेश्वर प्रखंड में बीती रात 12 बजे तक 149 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि नीलकंठ क्षेत्र में 134 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। बैरागढ़ क्षेत्र में विगत सप्ताह भी नदी में आई बाढ़ के कारण स्थानीय लोग की भवन, खेत खलियान संबंधी संपत्ति को नुकसान पहुंचा था।

कैंप संचालक पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बताया कि रात 10 से 12 बजे तक भारी बारिश हुई जिससे कैंप और रिसार्ट की संपत्ति को क्षति पहुंची है। इसके अलावा कई लोग के मकान भी पानी से क्षतिग्रस्त हुए हैं। बैरागड की वर्तमान स्थिति की बात करें तो आज ये गांव संपर्क मार्ग से पूर्ण रुप से कट चुका है जिस कारण प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई राहत नहीं पहुँची है।

(Visited 171 times, 1 visits today)