ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए, कलरफुल पेंटिंग से सजेंगी देहरादून की सड़कें 

एमडीडीए ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए देहरादून को सुंदर आकर्षक बनाने के लिए MDDA सभागार में वीसी बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी| जिसमें दिसंबर महीने में होने वाले इन्वेस्टर्स समि के लिए प्रस्तावित योजना के साथ ही प्राधिकरण के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गयी | इस दौरान बंशीधर तिवारी ने सभी अभियंताओं को समिति के कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए साथी सोमवार तक हर हाल में स्थलीय निरीक्षण के कार्य पूरे करने के भी निर्देश दिए ताकि निर्माण का योग के अंदर जारी कर जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाया जा सके| 

उत्तराखंड की कला और संस्कृति से होंगें  रूबरू

बैठक के दौरान बंशीधर तिवारी ने कहा हमारी कोशिश है कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही निवेशक उत्तराखंड की कला और संस्कृति से रूबरू हों इसको ध्यान में रखते हुए देहरादून की टूटी-फूटी सड़कों को पेंटिंग और डामर से ठीक किया जायेगा| FRI से लेकर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तक सड़कों का सौन्दर्यकरण देखने लायक होगा| सड़क के दोनों तरफ दीवारों पर अलग-अलग रंग पेंटिंग्स का निर्माण किया जायेगा | जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाई देगी| 

समिट के कार्य युद्ध स्तर पर करने के दिए निर्देश 

इस मौके पर वीसी बंशीधर तिवारी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में अब कम समय रह गया है| जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी अभियंताओं को समिट के कार्य युद्ध स्तर पर कार्य करने के साथ ही सोमवार तक हर हाल में स्थलीय निरीक्षण कर कार्य पूरे करने के भी निर्देश दिए| ताकि निर्माण कार्यों के टेंडर जारी कर जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाया जा सके,  उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट शहर को नए सिरे से सजाने के लिए अच्छा मौका है इसमें कोई कसर नहीं छोडी जाएगी | 

(Visited 11 times, 1 visits today)