कर्नल गीता राणा संभालेगी, पूर्वी लद्दाख के फॉरर्वड और दूरस्थ इलाके में फील्ड वर्कशॉप की कमान

आज कोई क्षेत्र ऐसा नही जहाँ बेटियां बेटों से कम हों। बात खेल की हो, या संगीत की, विमान उड़ाना हो या सेना को कमांड देना। आज एक बार फिर देश की बेटी कर्नल गीता राणा को भारतीय सेना की तरफ से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने दी है।

भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि कर्नल गीता राणा पूर्वी लद्दाख के फॉरर्वड और दूरस्थ इलाके में फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। गीता राणा अभी तक कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स में कर्नल थी। वहीं देश की बेटी गीता राणा को ये जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके परिजन बहुत खुश हैं।

(Visited 11 times, 1 visits today)