राज्य को मिली सौगाद, नरेंद्रनगर में जल्द खुलेगा केंद्रीय विद्यालय

उत्तराखंड राज्य में जल्द ही एक और केंद्र विद्यालय खुलने जा रहा है। जिसके लिए केंद्र विद्यालय संगठन को डीपीआर के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति भी दी गयी।
प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में नया केन्द्र विद्यालय खुलने जा रहा है। जिसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी भी मिलते ही इसके निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। जहाँ एक ओर नरेंद्रनगर में केंद्र विद्यालय निर्माण के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग देहरादून ने केंद्रीय विद्यालय संगठन को डीपीआर बनाने के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी है तो वहीं दूसरी ओर कार्यदाई संस्था को 1 महीने के भीतर डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दिए गये हैं। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल लगातार क्षेत्र में केन्द्र विद्यालय खोलने की बात कर रहे थे। जिसके सम्बन्ध में उन्होंने केंद्र सरकार के सम्मुख कई बार विषय भी रखा। जिसके परिणाम स्वरूप अब राज्य में नया केंद्रीय विद्यालय खुलने जा रहा है।

(Visited 90 times, 1 visits today)