पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया ट्विटर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए एक और बड़ा काम कर दिया है जी हां प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर में साफ लिखा कि अगर कोई उनसे पूछे  क्यों उत्तराखंड में कहां  घूमने जाना चाहिए तो ” मैं पर्वती कुंड और ओम पर्वत  के बारे में उन्हें बताऊंगा”  साफ है प्रधानमंत्री के इस केवल एक ट्वीट से उत्तराखंड के इस इलाके में पर्यटक जरूर पहुंचेंगे आपको बता दे  प्रधानमंत्री मोदी 2 दिन पहले ही  जागेश्वर धाम ओम पर्वत और पर्वती कुंड के दर्शन करके गए हैं| 

यह भी पढ़ें – एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को 18 अक्टूबर तक किया रद्द

प्रधानमंत्री  ने ट्विटर में लिखा कि “यदि कोई मुझसे पूछे – यदि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन सी जगह होगी, तो मैं कहूंगा कि आपको राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर अवश्य देखने चाहिए। प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। बेशक, उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध जगहें हैं और मैंने भी अक्सर राज्य का दौरा किया है। इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं, जो सबसे यादगार अनुभव हैं। लेकिन, कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में लौटना विशेष रहा।

यह भी पढ़ें – असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा पहुंचे हरिद्वार, नारायणी शिला पर किया पितृ तर्पण 

“If someone were to ask me- if there is one place you must visit in Uttarakhand which place would it be, I would say you must visit Parvati Kund and Jageshwar Temples in the Kumaon region of the state. The natural beauty and divinity will leave you spellbound. Of course, Uttarakhand has many well known places worth visiting and I have also visited the state very often. This includes the sacred places of Kedarnath and Badrinath, which are most memorable experiences. But, to return to Parvati Kund and Jageshwar Temples after many years has been special.”

https://x.com/narendramodi/status/1713044060448112767?s=20

(Visited 526 times, 1 visits today)

One thought on “पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया ट्विटर

Comments are closed.