पूर्व नौसैनिकों की फांसी की सजा कम करने के मामले को लेकर विदेश मंत्रालय कानूनी टीम के साथ करेगी चर्चा

एएनआई। कतर की अदालत द्वारा भारत के पूर्व नौसैनिकों की फांसी की सजा कम किए जाने के बाद इस मामले में सरकार ने बड़ा अपडेट दिया है। सरकार ने कहा कि वह कानूनी टीम के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेगी।

पूर्व नौसैनिकों की फांसी की सजा टली

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व नौसैनिकों की सजाएं कम कर दी गई हैं, लेकिन जब तक हम विस्तृत फैसला नहीं देख लेते, मेरे पास कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है।

अगले कदम पर विचार कर रही सरकार

विदेश मंत्रालय ने लोगों से आग्रह किया कि अटकलों पर ध्यान न दें। साथ ही उन्होने कहा कि भारतीयों और उनके परिवार के सदस्यों के हित हमारी सबसे बड़ी चिंता हैं। उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से कानूनी टीम और परिवार के सदस्यों के साथ अगले संभावित कदमों पर चर्चा करेंगे।

कतर के साथ बातचीत रहेगी जारी

बता दें कि कतर की अदालत ने गुरुवार को आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों की मौत की सजा को कम कर दिया। पूर्व नौसैनिकों को पिछले साल दहरा ग्लोबल मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब मौत की सजा को कम कर दी गई है।इससे पहले विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया था कि वह इस मामले को कतर के अधिकारियों के साथ उठाना जारी रखेगा।

(Visited 713 times, 1 visits today)