गोवा में खेल मंत्री रेखा आर्य को सौंपा गया राष्ट्रीय खेलों का ध्वज

गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या को राष्ट्रीय खेलों का ध्वज सौंपा गया। इस कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड अग्रणी राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का राज्य में भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी जोरों पर चल रही हैं। मंत्री ने कहा कि गोवा भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां की अवस्थापना व्यवस्थाओं को देखा है और यह देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा।

यह भी पढ़ें – मुख्य सचिव ने इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक 

यही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों का जिम्मा राज्य को सौंपने के लिए मैं केंद्र सरकार का आभार जताती हूँ। उन्होंने कहा कि राज्य को यह उपलब्धि सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से ही मिल पाई है। खेल मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम देवभूमि को खेल भूमि बनाएं। जिसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। आज खेल और खिलाड़ियों के लिए कई योजनाओं को चलाया जा रहा है, जिनके माध्यम से उत्तराखंड के हमारे खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों की हरसंभव सहायता कर रही है और खेल की दिशा में भी राज्य को आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगतार प्रयासरत्त है।

(Visited 1,045 times, 1 visits today)