गंगोत्री और यमनोत्री हाईवे खुले, बर्फबारी के चलते हुए थे बंद

उत्तरकाशी- उत्तराखंड में चटक धूप के बाद लोगों को ठंड से निजात मिली। पिछले शनिवार से उत्तराखंड के कई स्थानों पर बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के कारण नेशनल हाईवे और सड़के बंद हो गई थी। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को मौसम खुलते ही गंगोत्री ,यमनोत्री हाईवे यात्रियों के लिए पूर्णरूप से खोला जा चुका है।


उत्तरकाशी में पिछले दिनों खराब मौसम के चलते कई स्थानों पर सड़क मार्ग अवरोध हो गये थे। रविवार को बारिश और बर्फबारी से बंद हाईवे को यात्रियों के लिए खोला जा चुका है। मौसम बदलते ही गंगोत्री, यमनोत्री हाईवे बर्फबारी से बंद हो चुका था जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार को बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की से आगे और यमनोत्री हाईवे जानकीचटृी और फूलचटृी के बीच बंद हो चुका था । रविवार को बीआरओ और एनएच विभाग की टीम मार्ग खोलने में सफल रही। जिससे यात्रियों ने संतोष की सांस ली।

 

 

(Visited 5 times, 1 visits today)