जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

एजेंसी। राष्ट्रीय राजधानी आगामी G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो चुके हैं। 

देश पूरे जोर-शोर से सभी मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। मेहमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज से भारत आना शुरू करेंगे। सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है। 

शिखर सम्मेलन नए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत मंडपम के नाम से भी जाना जाता है।

G20 Summit LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन पहुंचे दिल्ली, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया स्वागत

“जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति बाइडन के दिल्ली आगमन पर हवाई अड्डे पर चक दे इंडिया की धुन बज रही है। वहीं, अंग्रेजी गाना शेप ऑफ यू व भारतीय संगीत को मिलाकर दूसरा धुन बन रहा है। मालूम हो कि राष्ट्रपति बाइडन पीएम मोदी के साथ आज द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।”

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली पहुंचे।

G-20 in India: US President Joe Biden arrives in Delhi for the G-20 Summit

He will hold a bilateral meeting with PM Narendra Modi today pic.twitter.com/IVWUE0ft7E

— ANI (@ANI) September 8, 2023

दिल्ली पहुंचे मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी

#WATCH | G-20 in India: Egypt’s President Abdel Fattah al-Sisi arrives in Delhi for the G-20 Summit pic.twitter.com/UYTQkx43Vb

— ANI (@ANI) September 8, 2023
 

पीएम मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने की द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की। मालूम हो कि पीएम शेख हसीना जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आई हुई हैं। दिल्ली आगमन पर रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने उनका स्वागत किया था।

#WATCH | G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi and Bangladesh PM Sheikh Hasina hold a bilateral meeting on the sidelines of the G20 Summit, in Delhi pic.twitter.com/Dpe2B0jfJ9

— ANI (@ANI) September 8, 2023
 

मैं गौरवान्वित हिंदू हूंः ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह से मेरा पालन पोषण हुआ है। उन्होंने रक्षाबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के दिन मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी थी। उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों तक भारत में रहने के दौरान मैं किसी मंदिर में जाकर दर्शन कर सकूंगा। मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर व्यक्ति की मदद करती है।

#WATCH | G-20 in India: On his connect with Hinduism, UK PM Rishi Sunak to ANI says, “I’m a proud Hindu, and that’s how I was raised. That’s how I am. Hopefully, I can visit a Mandir while I’m here for the next couple of days. We just had Raksha Bandhan, so from my sister and my… pic.twitter.com/U5RLdZX3vz

— ANI (@ANI) September 8, 2023
 
जी-20 की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ एक बेहतरीन विषयः पीएम सुनक

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने जी-20 की थीम वसुधैव कुटुम्बकम् पर कहा कि यह एक बेहतरीन विषय है। उन्होंने कहा कि जब आप एक परिवार कहते हैं, तो मैं इसका एक उदाहरण हूं। यूके में मेरे जैसे लगभग दो मिलियन भारतीय मूल के लोग रहते हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में उस देश में रहना मेरे लिए बहुत खास है जहां से मेरा परिवार है।

#WATCH | G 20 in India | On G20 India’s theme ‘Vasudhaiva Kutumbakam’, UK PM Rishi Sunak says, “I think it is a great theme. When you say ‘One Family’, I am an example of the incredible living bridge that PM Modi described between the UK and India – almost 2 million like me in… pic.twitter.com/ALtze1jpPt

— ANI (@ANI) September 8, 2023
 

खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए एक साथ काम कर रहे भारत और ब्रिटेनः पीएम सुनक

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने खालिस्तान मुद्दे पर कहा कि ब्रिटेन में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है और UK सरकार खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। पीएम सुनक ने कहा कि हमारे पास खुफिया जानकारी और इसको साझा करने के लिए एक साथ कार्य करने वाले समूह हैं, जिससे हम इस तरह के हिंसक उग्रवाद को जड़ से खत्म कर सकें। उन्होंने खालिस्तान मुद्दे पर आगे कहा कि यह बिल्कुल ही सही नहीं है और मैं ब्रिटेन में इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।

G-20 in India | On the Khalistan issue, United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak to ANI says, “It’s a really important question and let me just say unequivocally that no form of extremism or violence like that is acceptable in the UK. And that’s why we are working very closely… pic.twitter.com/RpjfpfVr2X

— ANI (@ANI) September 8, 2023
 
जी-20 की मेजबानी के लिए भारत सही समय पर सही देशः ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भारत पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत जी-20 की मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है। उन्होंने कहा, “G-20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है। भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है। मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा।

G 20 in India | UK PM Rishi Sunak in an interview to ANI, “G20 has been a huge success for India. India is the right country at the right time to be hosting this. Feel we will have a very good couple of days of deliberations and decisions made.” pic.twitter.com/d6gx8cMDk1

— ANI (@ANI) September 8, 2023
 
 

पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने की द्विपक्षीय बैठक

G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मालूम हो कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री गुरुवार को भारत पहुंचे थे। दिल्ली आगमन पर केंद्रीय मंत्री श्रीपद नइक ने उनका स्वागत किया था।

#WATCH | G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi and Mauritius PM Pravind Kumar Jugnauth hold a bilateral meeting, in Delhi pic.twitter.com/P59ttdu9mK

— ANI (@ANI) September 8, 2023
 
 

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का किया स्वागत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि मैं G-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंच गया हुं। उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भारत में स्वागत किया है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “ऋषि सुनक आपका स्वागत है। मैं एक सार्थक शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहा हूं जहां हम एक साथ मिलकर सभी के बेहतर के लिए काम करेंगे।

Welcome @RishiSunak! Looking forward to a fruitful Summit where we can work together for a better planet. https://t.co/xYYq9a9E0m

— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2023
 
 

मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं- PM मोदी

 भारत को 09-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। यह भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला पहला G20 शिखर सम्मेलन है। मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं।

मेरा दृढ़ विश्वास है कि नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा।

‘India is delighted to host the 18th G20 Summit on 09-10 September 2023 at New Delhi’s iconic Bharat Mandapam. This is the first ever G20 Summit being hosted by India. I look forward to productive discussions with world leaders over the next two days.’


It is my firm belief that…

— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2023

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पहुंचे दिल्ली

G20 Summit 2023 LIVE: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दिल्ली पहुंचे।

#WATCH | G 20 in India | Russian Foreign Minister Sergey Lavrov arrives in Delhi for the G 20 Summit. pic.twitter.com/LCH0DxgRfZ

— ANI (@ANI) September 8, 2023
 
 

 संयुक्त राष्ट्र महासचिव पहुंचे दिल्ली

G20 Summit 2023: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे। 

#WATCH | G 20 in India | UN Secretary-General António Guterres arrives in Delhi for the G 20 Summit. pic.twitter.com/PsPP76fVv5

— ANI (@ANI) September 8, 2023
 
 
(Visited 27 times, 3 visits today)

5 thoughts on “जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

Comments are closed.